इन सेलेब किड्स ने इंटरनेट पर मचा रखी है धूम #loveromance
October 9th, 2020
| Post by :- Love Romance
| 242 Views

देश आज चिल्ड्रेन्स डे मना रहा है. भारत के कुछ चिल्ड्रेन यानी बच्चे पॉप्युलैरिटी के मामले में बड़े-बड़ों से आगे निकल गए है. इन बच्चों ने चलना या बोलना शुरू करने से पहले ही अपने लाखों फ़ैन कमा लिए हैं. बेशक वे मुस्कुराकर दिल जीतना जानते हैं. कैमरे के सामने मुस्कुराकर पोज़ देना इन्होंने छोटी उम्र में ही सीख लिया है. अगर आपने तैमूर अली ख़ान को देखा होगा तो याद होगा किस तरह वे कैमरे के सामने ‘हाय’ कहते हैं.
ये सेलेब किड्स कभी अपने पैरेंट्स के साथ एयरपोर्ट पर कैमरे का सामना करते हैं तो कभी अपनी तरह दूसरे मशहूर बच्चों के संग खेलते हुए. सेलेब्स की यह अगली पीढ़ी घर से बाहर निकलते ही कैमरे की निगाह में आ जाती है. ये छोटे सेलेब्स लोकप्रियता में अपने माता-पिता को पछाड़ने का माद्दा रखते हैं.