
डिप्रेशन एक ऐसी बीमारी है जो ना सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान कर देती है। डिप्रेशन के कारण आपका शरीर धीरे-धीरे बीमारी का घर बन जाता है। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन(ईडी) हो या सेक्स के दौरान आपको ऑरगैज्म(orgasm) देर से आता हो, तो आप डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं। ऐसे में जल्द से जल्द आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। अगर आपको डिप्रेशन के कारण यौन समस्याएं हो रही है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अब आपकी इस समस्या का समाधान डॉक्टर के पास है। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार ज़्यादातर डिप्रेशन की समस्या महिलाओं में पायी जाती है।
यौन समस्याओं और डिप्रेशन के बीच क्या संबंध है:
यौन इच्छा की शुरुआत दिमाग से होती है । दिमाग में एक केमिकल पाया जाता है जिसे न्यूरोट्रांसमीटर के नाम से जाना जाता है और यह आपके सेक्स करने की इच्छा को जागरूक करता है। इन केमिकल के कारण आपके मस्तिष्क की कोशिकाओं के बीच संचार होता है और यौन अंगों में रक्त प्रवाह कि गति बढ़ जाती है। बहुत सारी औरतों और पुरुषों को डिप्रेशन के कारण यौन इच्छा में कमी की शिकायत होती है और ऐसा होने से आपके संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
डिप्रेशन के लक्षण:
ब्रेन में रासायनिक असंतुलन के कारण डिप्रेशन का शिकार होना पड़ता है। हार्मोन संबंधी कारकों की वजह से से भी आपको डिप्रेशन हो सकता है। अन्य बीमारियों के कारण भी डिप्रेशन हो सकता है। डिप्रेशन का सबसे आम लक्षण निम्नलिखित हैं:
- हमेशा उदास रहना।
- अपनी गतिविधियों में रुचि कम लेना।
- किसी बात से निराश हो जाना।
- अनिद्रा और थकान के कारण।
- चिड़चिड़ापन और चिंता।
- बहुत कमजोरी और दर्द होना।
- यौन रोग की समस्या।
क्या डिप्रेशन की दवाइयों को खाने से यौन समस्या होती हैं:
डिप्रेशन की दवाइयों को खाना जहां मानसिक रूप से फायदेमंद होता है, वहीं दूसरी तरफ सेलेक्टिव सेरोटोनिन रीअपटेक इनहिबिटर सीधे आपके स्वास्थ्य को इफेक्ट करता है। डिप्रेशन की दवाइयां आपके नसों के लिए बहुत हानिकारक होती है, ये आपके यौन स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती हैं।
यौन समस्याओं के प्रकार डिप्रेशन की दवाइयों के साथ क्यों जुड़े होते हैं:
- सेक्स के दौरान ऑरगैजस्म ना आना या देर से आना
- पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (ईडी) की शिकायत
- सेक्स की इच्छा में कमी आना
- सेक्स के दौरान सुख प्राप्त करने में असमर्थता
डिप्रेशन का उपचार:
डिप्रेशन के ट्रीटमेंट से आप अपनी यौन इच्छा को वापस से बढ़ा सकते हैं। अमेरिकी परिवार फिजिशियन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, 70 प्रतिशत वयस्कों में डिप्रेशन के कारण यौन इच्छा में कमी आ जाती है| आइए आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं जिनसे आप डिप्रेशन का उपचार कर सकते हैं।
- सेक्स के बाद एंटी-डिप्रेशन दवा ज़रूर लें।
- मर्दों को कामोत्तेजना बढ़ाने वाली दवा लेनी चाहिए।
- शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करना आवश्यक होता है।
- अपने पार्टनर से खुलकर अपने डिप्रेशन के बारे में बात करें और अपनी परेशानियों को उनसे बांटें।