
आप दोनों कुछ समय से कैज़ुअल डेटिंग कर रहे हैं, पर आप अभी तक अपने रिश्ते के स्टेटस को लेकर श्योर नहीं हैं. लोग जब आपसे इस बारे में सवाल पूछते हैं तो आप एक-दूसरे की ओर ताकने लगते हैं. कई रातें साथ बिताने के बावजूद कन्फ़्यूज़न की स्थिति बरक़रार है. आइए देखें, इस तरह के कन्फ़्यूज़्ड रिलेशनशिप में क्या-क्या होता है.
जब लोग पूछते हैं ‘तुम अभी सिंगल हो या डेट कर रही हो?’ आप इसी तरह कुछ बुदबुदाती भर हैं.
जब कोई आप दोनों को बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड कहता है. आप समझ नहीं पातीं कि कहां देखना है
किसी जगह अचानक आप दोनों मिल जाते हैं और समझ नहीं पाते कि हाथ मिलाना है, किस करना है या गले लगना है.
जब कोई अचानक पूछ बैठता है,‘क्या चल रहा है तुम दोनों में?’
आपके रिश्ते पर सवाल न उठें, इसलिए उसे फ़ैमिली गैदरिंग्स से दूर ही रखती हैं.
अपने या उनके बर्थडे पर दोस्तों से उन्हें कैसे इंट्रोड्यूस करना है और कुछ ख़ास करना भी है या नहीं, कुछ भी क्लियर नहीं है.
आप अपनी ओर से तो उन्हें ख़ास भाव नहीं देतीं, पर जब कोई दूसरी लड़की उनमें इंट्रेस्ट लेती है तब आप अत्यंत ज्वलनशील हो उठती हैं.
जब आप दोनों में से कोई फ़्यूचर प्लैनिंग की बात करता है तो जल्द ही अजीबोग़रीब चुप्पी वाला माहौल बन जाता है.
आप तय नहीं कर पातीं कि उन्हें लंच ब्रेक में टेक्स्ट करना चाहिए या नहीं?
इस बात को लेकर भी कन्फ़्यूज़ हैं कि रात को उनके यहां रुक जाना चाहिए या अपने घर लौट आना सही रहेगा.